अमित जोगी कहा-मिल रही ‘धमकी-चमकी’! निर्वाचन आयोग से सुरक्षा की मांग

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के दो प्रत्याशियों की सुरक्षा के लिए अमित जोगी (Amit Jogi) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को चिट्ठी लिखी है।

  • Written By:
  • Updated On - October 26, 2023 / 05:50 PM IST

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के दो प्रत्याशियों की सुरक्षा के लिए अमित जोगी (Amit Jogi) ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, आज भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय को पार्टी ने पत्र लिखकर हमारे दो प्रत्याशी – सरायपाली विधानसभा से श्री किस्मत लाल नंद जी एवं महासमुंद विधानसभा से श्रीमती राशि महिलांग जी को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने का निवेदन किया है।

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के इन दोनो ही प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री महोदय के गैंग द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है और चुनाव से नाम वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री महोदय जी की यह बौखलाहट लाजमी है क्योंकि अब उन्हें ‘जोगी लहर’ में डूबने का डर सता रहा है। इसलिए ये हथकंडे अपना रहे हैं। जिनके संरक्षण से कुछ तत्व धमकी-चमकी का ओवरटाइम कर रहे हैं, मैं उन लोगों को यह बताना चाहता हूं, हम न रुकेंगे, न झुकेंगे…आप अपना समय बर्बाद मत करो।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस पर BJP के तीखे वार! अब ‘वर्चस्व’ की लड़ाई में हो रही हत्याएं…VIDEO

यह भी पढ़ें : रायपुर उत्तर विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन! ‘पुरंदर मिश्रा’ के समर्थन में उमड़े लोग