रायपुर। ये तो सच है कि राजनीति में कब क्या मुद्दा बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कल अंतराष्ट्रीय योग दिवस (International yoga day) है, जिसे लेकर अब भाजपा और कांग्रेस में सियासी वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रायपुर के साइंस कालेज के मैदान में योग का कार्यक्रम तय है। इसमें शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा निमंत्रण पत्र छपवाया गया है, जिसे बांटा भी जा रहा है। इसमें खास बात यह है कि किन्हीं कारणवश रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का नाम प्रकाशित नहीं हो सका है।
भूपेश के द्वारा एक्स पोस्ट पर भाजपा ने अपने एकाउंट पर पलटवार करते हुए लिखा, भूपेश जी मंथरा बनने की कोशिश न करें। माननीय बृजमोहन जी कल कांकेर में योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि हैं। और रही बात विचारधारा की तो आपके कार्यकाल में टी एस सिंहदेव जी का सम्मान भी जनता ने देखा है। बिल्ली के भाग से छीका बिल्कुल नहीं टूटने वाला है। जनता ने आपके झूठ और फरेब का जवाब दे दिया है। कृपया जानकारी ले कर कुछ ट्वीट किया करें। रही सही साख भी अपनी और कांग्रेस की भी क्यों डुबाने पर आमादा हैं।
यह भी पढ़ें :अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस: CM विष्णु देव साय 21 जून को राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में करेंगे योगाभ्यास
यह भी पढ़ें : भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता ‘विधवा’ विलाप करने पर आमादा हैं – MLA सुशांत शुक्ला
यह भी पढ़ें :भूपेश बघेल के ‘धान खेती’ की पोस्ट पर बोले मंत्री ‘केदार कश्यप’! मारे तीखे सियासी तंज…
यह भी पढ़ें :कांग्रेस नेता बताएं कि युवाओं के हक के 14,750 करोड़ रुपए कहां गए?-रवि भगत ने दागे सवाल
यह भी पढ़ें :छत्तीसगढ़ कांग्रेस में हार की ‘समीक्षा’ पर ऊहापोह! सचिन पायलट के इशारे का इंतजार
यह भी पढ़ें : योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग तक पहुचाएं-डिप्टी CM विजय शर्मा
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मानसून की बौछारों के साथ खेती-किसानी का काम शुरू! विष्णुदेव राज में प्रर्याप्त खाद-बीज उपलब्ध
यह भी पढ़ें : किसानों के हित में केंद्र सरकार कर रही निरंतर कार्य-संदीप शर्मा