भूपेश ने रायबरेली में थामा चुनाव प्रचार का जिम्मा! कहा-सांसद नहीं पीएम चुन रहे
By : hashtagu, Last Updated : May 15, 2024 | 2:38 pm
![](https://d1rnodgw92acfq.cloudfront.net/wp-content/uploads/2023/08/BHUPESH-2.jpg)
- उन्होंने कहा कि रायबरेली के लोग सिर्फ़ लोकसभा सदस्य नहीं चुन रहे हैं, बल्कि स्व. इंदिरा गांधी जी के बाद अब रायबरेली के लोग देश का प्रधानमंत्री चुनने जा रहे हैं।
बघेल लगातार रायबरेली में ले रहे सभाएं
छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को पूरा हो गया था, जिसके बाद से भूपेश बघेल लगातार रायबरेली लोकसभा सीट में जमकर चुनाव प्रचार करते नज़र आ रहे हैं। रायबरेली में राहुल गांधी के चुनाव संचालन की कमान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ही संभाले हुए हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के ज्यादातर नेताओं ने ओडिशा के बाद अब उत्तर प्रदेश की तरफ रुख कर लिया है।
12 से अधिक कांग्रेस नेताओं ने संभाला मोर्चा
छत्तीसगढ़ के सीनियर कांग्रेस नेता लगातार चुनाव प्रचार के लिए रायबरेली जा रहे हैं। अब तक 6 विधायकों समेत करीब दर्जनभर से अधिक वरिष्ठ नेताओं ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में मोर्चा संभाला है। हालांकि अन्य सीटों में छत्तीसगढ़ के चुनिंदा नेताओं को ही जिम्मेदारी दी गई है।
यह भी पढ़ें : खुद की दलीलों में फंसे ‘मेयर ढेबर’! अब हो रही सोशल मीडिया में फजीहत-BJP को मिला बड़ा सियासी हथियार