‘प्रियंका’ के ‘बस्तर कार्यक्रम’ को लेकर ‘केदार’ का बड़ा आरोप!, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 8, 2023 | 3:47 pm
छत्तीसगढ़। पूर्व मंत्री केदार कश्यप (Kedar Kashyap) ने कहा, बस्तर में 13 अप्रैल को प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) आ रहीं हैं। इनके कार्यक्रम में भीड़ जुटाने के लिए कांग्रेस ने पूरे सरकार तंत्र को लगा दिया है। इसके लिए बकायदा,बाकायदा लिखित आदेश जारी किए जा रहे हैं। राज्य सरकार को स्वयं की योजनाओं एवं कार्य पर भरोसा नहीं।
उन्होंने कहा कि चुनाव में जो वादे कांग्रेस ने किए थे, उसको पूरे नहीं किए। ऐसे में उनको भरोसा ही नहीं है कि लोग भारी संख्या में आएंगे। मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं, कि प्रियंका वाड्रा गांधी सांसद या विधायक हैं, उनके लिए भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र को लगा दिया गया है।
प्रियंका वाड्रा गांधी के बस्तर दौरे को लेकर कांग्रेस सरकार ने सरकारी तंत्र को भीड़ जुटाने के काम में लगा दिया है बाकायदा लिखित आदेश जारी किए जा रहे हैं। राज्य सरकार को स्वयं की योजनाओं एवं कार्य पर भरोसा नहीं…
श्री @KedarKashyapBJP जी
प्रदेश महामंत्री, भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/ouUpO5DNDf— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 8, 2023



