रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव (Municipal elections) के पहले कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पीआर खुंटे (Congress State Vice President PR Khunte) ने पार्टी छोड़ दी है। माना जा रहा है कि जल्द ही वो किसी दूसरी पार्टी में शामिल हो सकता है। पीआर खुंटे विधायक के साथ-साथ सारंगढ़ लोकसभा से एक बार सांसद भी रह चुके हैं। माना जा रहा है कि पिछले कुछ वक्त से वो कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। उन्हें पार्टी में तवज्जों नहीं मिल रही थी।
पार्टी में हाशिये पर चल रहे उपाध्यक्ष पीआर खुटे ने आखिरकार पार्टी छोड़ दी (Finally left the party) है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस से जनता की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई है। इसलिए उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। खुटे ने कहा कि जिस उद्देश्य से राज्य का गठन किया गया था, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। खुटे ने अपने भावी राजनीति कदम पर सिर्फ इतना ही कहा कि नई पार्टी बनाने या फिर भाजपा अथवा किसी दल में शामिल होने को लेकर जल्द कोई फैसला लेंगे।
यह भी पढ़ें : भूपेश ने शराब घोटाले में एक ‘आदिवासी’ नेता को बनाया मोहरा-नितिन नबीन
यह भी पढ़ें :शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड की इंट्री ! ED ने बताया सरगना…तो ‘मुख्य सरगना’ का खुलासा जल्द