बीजापुर। जिले के तोयनार थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत मोरमेड (Gram Panchayat Moremed) में नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को आग (Mobile tower fire) के हवाले कर दिया. देर रात हुई इस घटना से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. बीजापुर के एडिशनल एसपी चंद्रकांत गवर्ना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : मप्र में संगठन में आधी आबादी को बड़ी हिस्सेदारी देने की भाजपा की तैयारी