आरक्षण बिल पारित होने के बाद BJP ने कांग्रेस पर दागे सवाल, पढ़े, नेता प्रतिपक्ष ने क्या कहा

By : madhukar dubey, Last Updated : December 3, 2022 | 5:07 pm

रायपुर। विधानसभा में आरक्षण बिल पारित कराने पर बीजेपी ने गलत करार देते हुए भूपेश सरकार को घेरा। आज नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने प्रेस कान्फ्रेस किया। उन्होंने कहा की भानुप्रतापपुर में चुनाव को देखते हुए कांग्रेस इतनी जल्दी में बिल को पारित करा लिया। इसके पीछे कांग्रेस का मकसद है सस्ती लोकप्रियता हासिल करना भर ही है।
उन्होंने कहा हमारी पार्टी ने एसटी 32 प्रतिशत, ओबीसी 27, एससी का 16 और EWS का 10 प्रतिशत की आरक्षण का मांग किया था। विधानसभा में भी संशोधन का प्रस्ताव दिया था। जनगणना का डाटा सदन के पटल पर प्रस्तुत करना था। सरकार ने प्रस्तुत नहीं किया, जब मामला सुप्रीम कोर्ट में है, तो क्या हम इस पर चर्चा कर सकते है। इसके बावजूद कांग्रेस मनमाना कदम उठाया।
गौरतलब है की विधानसभा दो दिवसीय विशेष सत्र में शुक्रवार को आरक्षण संशोधन विधेयक पारित किया गया। इसमें एसटी को 32 प्रतिशत, ओबीसी 27 प्रतिशत, एससी 13 और ईडब्ल्यूएस का 4 प्रतिशत शामिल है।

अब इस मुद्दे को शांत नहीं रखना चाहती

बीजेपी आरक्षण के मुद्दे को शांत नहीं रखना चाहती। इसके पीछे कारण है की सामान्य वर्ग के लिए 10 प्रतिशत की मांग करती नजर आ रही है। इधर, चुनाव को लेकर इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहती। इधर बीच कांग्रेस का कहना है की बीजेपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है।