मंत्री लखमा को ‘चंपा देवी’ की नसीहत! शराबबंदी का धोखा…VIDEO

आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) के बयान पर पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले (Champa Devi Pawle) ने पलटवार किया है।

  • Written By:
  • Updated On - September 22, 2023 / 01:57 PM IST

रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma) के बयान पर पूर्व संसदीय सचिव चंपा देवी पावले (Champa Devi Pawle) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, कवासी लखमा जी आप जो छत्तीसगढ़ की महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। इसका खामियाजा आपकी सरकार को भुगतना पड़ेगा। शराबबंदी का धोखा देकर आप सत्ता में आ गए। अब इस शराब का नशा आपको और आपकी सरकार को चढ़ गया है, जो आप कह रहे हैं कि आप जहां जाते हैं। वहां शराब दुकान खोलने की मांग आती है। क्या आप कहना चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ की जनता शराबी है।

  • लखमा जी आपकी सरकार की शराब के कारण हजारों बहनों का सुहाग चढ़ गया घर बिक गए और आप उनके घर तक शराब पहुंचने लगे हैं याद रखें छत्तीसगढ़ की बहनों का शराब आपके और आपकी सरकार को नष्ट कर देगा।

मंत्री कवासी लखमा ने कहा-मैं सरकार में मंत्री हूं, जहां भी जाता हूं, मुझे शराब दुकान खोलने के लिए आवेदन मिलते हैं

छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया कि कि पांच साल से मैं सरकार में मंत्री हूं, जहां भी जाता हूं, मुझे शराब दुकान खोलने के लिए आवेदन मिलते हैं, लेकिन शराब दुकान बंद करने का एक भी आवेदन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी कभी नहीं होगी।

  • कवासी लखमा ने पत्रकारों से चर्चा में शराबबंदी नहीं हो पाने की वजह बताते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान 2 महीने के लिए शराब दुकान बंद कर दिया था, जिसकी वजह से दूसरी शराब पीने से रायपुर और बिलासपुर में 6-6 लोगों की मौत हुई थी। बिहार में शराबबंदी हैं, जहां 400 आदिवासी गरीब लोग जेल में बंद हैं।

उन्होंने कहा कि जिस दिन छत्तीसगढ़ में शराब बंद होगी, बड़े लोग बिहार-झारखंड से ले आएंगे। गुजरात में घर में पहुंचाकर शराब दी जा रही है। यहां भी बड़े लोग यूपी से लाएंगे, आंध्र से लाएंगे। जेल कौन जाएगा? गरीब आदमी, गरीब आदमी पैसा नहीं पटाता है, तहसीलदार से बात नहीं करता, थानेदार बात नहीं सुनता है। हमको ऐसा राजनीति नहीं चाहिए, जिसमें गरीब जेल जाए और दूसरी शराब पीकर मरना हमको पसंद नहीं है।

  • कवासी लखमा ने कहा कि हमारे घोषणा पत्र में शराबबंदी थी। सारे मुद्दों की समीक्षा जनता करती है। भाजपा ने भी 15 लाख देने की बात कही थी, 2 करोड़ को रोजगार देने की बात कही थी, दिया क्या? 35 रुपए डीजल देने की बात कहकर सौ से ऊपर कर दिया। गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपए थी, वो भी आज 12 सौ कर दिया है।

यह भी पढ़ें : BJP ने लिखा, CG PSC घोटाले पर ‘हाईकोर्ट’ ने कहा-हद हो गई!