रायपुर। Komatpalli of Bijapur : नक्सलवाद मुक्त छत्तीसगढ़ के अभियान को आगे बढ़ाते हुए साय की सुशासन सरकार ने छत्तीसगढ़ में देश के सबसे बड़ा नक्सली स्मारक ध्वस्त कर दिया है। जिस पर सीएमओ ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि “नक्सलवाद पर नकेल कस रही सुशासन सरकार”। विष्णु सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को नक्सलमु्क्त करने के लिए डीआरजी और एसटीएफ कोबरा फोर्स की संयुक्त टीम ने नक्सलियों द्वारा बीजापुर के कोमटपल्ली में बनाए गए देश के सबसे बड़े नक्सल स्मारक को ध्वस्त (Demolish the monument) कर दिया।
सुशासन सरकार के मार्गदर्शन में वीर जवानों के हौसले बुलंद हैं। हमारा छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त होने की ओर अग्रसर है।
“नक्सलवाद पर नकेल कस रही सुशासन सरकार”
विष्णु सरकार के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ को नक्सलमु्क्त करने के लिए डीआरजी और एसटीएफ कोबरा फोर्स की संयुक्त टीम ने नक्सलियों द्वारा बीजापुर के कोमटपल्ली में बनाए गए देश के सबसे बड़े नक्सल स्मारक को ध्वस्त कर दिया।
सुशासन सरकार के मार्गदर्शन… pic.twitter.com/6saqt7wU0q
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) December 26, 2024
यह भी पढ़ें : हेमबती नाग को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार – 2024, CM सॉय ने कहा शाबश बिटिया…VIDEO