रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel)को बड़ा झटका लगा है। जहां दुर्ग नगर निगम में बीजेपी की जीत हुई है तो वहीं भूपेश बघेल के नगर पंचायत पाटन में कांग्रेस उम्मीदवार को हार का सामना (Congress candidate faces defeat)करना पड़ा है। मालूम हो कि बघेल दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट विधायक हैं। ऐसे में कांग्रेस की मिली इस हार ने एक बार फिर प्रदेश संगठन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह के इलाके में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।
इस पर भाजपा ने अपने सोशल मीडिया के एक्स हैंडल पर भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए लिखा पाटन का क्या हुआ भूपेश जी, जरा जानकारी लेकर हमें बताना। लगता है आज जो कांग्रेस का पूरे छत्तीसगढ़ में आपके कुकर्मों के कारण सूपड़ा साफ हो रहा है, उसका आभास आपको पहले ही हो गया था, इसलिए प्रदेश की राजनीति छोड़ पंजाब भाग गए।
मालूम हो कि नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट से ठीक एक दिन पहले ही कांग्रेस ने भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी। पार्टी ने भूपेश बघेल को कांग्रेस का राष्ट्रीय महासचिव बनाया. उन्हें पंजाब का प्रभार भी सौंपा गया है. निकाय चुनाव में कांग्रेस को मिली हार के बाद पार्टी के इंटरनल पॉलिटिक्स पर अब सवाल उठ रहे हैं।