Honeymoon Murder Case: आरोपियों की संख्या चार ही, पांच नहीं : पुलिस

By : hashtagu, Last Updated : June 11, 2025 | 12:33 pm

इंदौर: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा अपडेट सामने आया है। इंदौर पुलिस (Indore police) ने स्पष्ट किया है कि इस केस में केवल चार आरोपी ही शामिल हैं, न कि पांच। इंदौर एडीसीपी (क्राइम) राजेश डांडोतिया ने कहा, “इस मामले में शिलांग पुलिस ने इंदौर पुलिस से मदद मांगी थी। उनकी टीम 7 जून से इंदौर में मौजूद थी और अब शिलांग लौट चुकी है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने जिन चार आरोपियों को पकड़ा है, उनके अलावा कोई नया नाम अब तक सामने नहीं आया है।”

शिलांग पुलिस द्वारा चारों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बुधवार को मेघालय की राजधानी शिलांग लाया गया। इनमें पीड़ित राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी भी शामिल है, जो इस केस की मुख्य आरोपी मानी जा रही है। सोनम और अन्य आरोपियों को शिलांग सदर थाना में रखा गया है।

शिलांग पुलिस ने इन चारों को कोर्ट से सात दिन की ट्रांजिट रिमांड पर लिया था ताकि आगे की पूछताछ की जा सके। अब इन्हें मेडिकल जांच के लिए सिविल लाइन अस्पताल ले जाया जाएगा, जिसके बाद सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस का कहना है कि अगर शिलांग पुलिस को आगे किसी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़ी, तो इंदौर पुलिस पूरी तरह से सहयोग करेगी।