जिपं अध्यक्ष की राहों में दुश्वारियां ! यहां शपथ ग्रहण दो बार टला, इसलिए मचा है बवाल

आकांक्षा जायसवाल के अध्यक्ष चुने जाने के दिन से ही भाजपा में बवाल मचा हुआ है, जिसके चलते दो बार शपथग्रहण टल गया है.

  • Written By:
  • Updated On - March 25, 2025 / 03:08 PM IST

बलौदाबाजार। आकांक्षा जायसवाल के अध्यक्ष (President of Akanksha Jaiswal) चुने जाने के दिन से ही भाजपा में बवाल मचा हुआ है, जिसके चलते दो बार शपथग्रहण टल गया है. अब सतनामी समाज के युवाओं ने हरिजन शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर कोतवाली में आवेदन देकर नया मोड़ दे दिया है। अब देखना होगा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता आकांक्षा जायसवाल के विरुद्ध लगातार हो रहे विरोध को किस तरह हल करते हैं। जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा (District Panchayat Balodabazar-Bhatapara) की नवनिर्वाचित अध्यक्ष आकांक्षा गोलू जायसवाल की राह आसान नहीं दिखाई दे रही है. चुनाव में भाजपा ने उन्हें अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं किया था, जिसके बाद वे बतौर निर्दलीय चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। अब शपथग्रहण समारोह के पूर्व बवाल खड़ा हो गया है

दरअसल, सतनामी समाज के युवाओं ने देर रात कोतवाली पहुंचकर नवनियुक्त अध्यक्ष आकांक्षा जायसवाल व उपाध्यक्ष पवन साहू के विरुद्ध समाज को ‘हरिजन’ कहकर अपमानित करने का आरोप लगाते हुए एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है.

  • यह मामला तब सामने आया जब ग्राम खैरी के पंच मुन्ना कोशले को उनके ही ग्राम के नेतराम धुव ने जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष की तरफ से सम्मान समारोह का आमंत्रण पत्र दिया, जिसमें मुन्ना कोशले व समस्त हरिजन समाज लिखा था. फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने आवेदन लेकर जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की बात कही है।
Latter 11 2

Latter 11 2

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : ताबड़तोड़ कार्रवाई से घबराए नक्सलियों के इस पत्र से खुलासा

यह भी पढ़ें : अवैध रेत खनन : हाईकोर्ट ने पूछा सिर्फ जुर्माना लेकिन FIR क्यों नहीं ?

यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : एक मई से रजिस्ट्री की नई दरें होंगी लागू !