श्रमिकों संग ‘चाय पर भूपेश’ की चर्चा, जानें, नए साल पर क्या दिए सौगात
By : madhukar dubey, Last Updated : January 1, 2023 | 2:49 pm
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- हर साल चावड़ी में आकर मजदूरों के साथ नववर्ष की शुरुआत करता हूं । महात्मा गांधी को नमन करके इसकी हम शुरुआत करते हैं । बहुत सारी योजनाएं श्रमिकों के लिए है। उन योजनाओं का लाभ उठाते हुए अब श्रमिकों के बच्चे एयरफोर्स में जा रहे हैं। शिक्षक बन रहे हैं उनके जीवन में बदलाव आ रहा है। उनके सपने भी साकार हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए।
✊🏻 अब मजदूर के बच्चे मजदूर नहीं बनेंगे
आज नववर्ष के अवसर पर घोषणा करता हूँ:
✅ श्रमिकों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं, चौथी-पाँचवी के बच्चों को सैनिक स्कूल, नवोदय में प्रवेश के लिए नि:शुल्क कोचिंग और आधारभूत प्रशिक्षण
✅ श्रमिक सहायता योजना राशि ₹10 हजार से बढ़ाकर 20 हजार pic.twitter.com/CKFgew3jJi
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 1, 2023
सीएम ने कहा हमने और भी योजनाओं की घोषणा शुरू की है, जिससे उनके जीवन में खुशहाली आ सके। मुख्यमंत्री बघेल ने नववर्ष पर पूरे प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि नया वर्ष २०२३ सबके लिए मंगलमय हो।
ये बड़ी सौगातें, मुख्यमंत्री ने दी श्रमिक के बच्चों को
मुख्यमंत्री बघेल ने चौथी व पांचवी कक्षाओं के बच्चों को सैनिक स्कूल, नवोदय एवं अन्य निजी संस्थाओं में में प्रवेश के लिए भी कोचिंग और प्रशिक्षण देने के लिए मुख्यमंत्री आधारभूत शिक्षा प्रशिक्षण सहायता योजना शुरू करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों एवं उनके बच्चों को नई सौगातें देते हुए छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मंडल के पंजीकृत श्रमिकों हेतु संचालित मुख्यमंत्री श्रमिक सहायता योजना की राशि को १० से बढ़ाकर २० हजार रूपए एक मुश्त देने की घोषणा की है। इसके साथ ही बघेल ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए श्रमिकों के बच्चों को निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है ताकि श्रमिकों के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की अच्छी तैयारी कर सकें।
आज नववर्ष 2023 के शुभारंभ अवसर पर श्रमवीरों को “श्रमिक सियान योजना” के तहत 10-10 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता वितरित की।
साथ ही निर्माण श्रमिक उत्कृष्ट खेल के लिए श्रमिकों के बच्चों को 50-50 हज़ार रुपए की सहायता राशि प्रदान की। pic.twitter.com/HovbWVox6W
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 1, 2023
मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेघावी शिक्षा योजना करने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित मेधावी छात्र छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के नाम में परिवर्तन करते हुए मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेघावी शिक्षा योजना करने की घोषणा की।
2023 सबके लिए मंगलमय हो. pic.twitter.com/3m9M449BUv
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 1, 2023
इस योजना के तहत मुख्यमंत्री ने नवीन कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, आईआईटी, बीटेक, ट्रिपल आईटी, एमटेक, एमबीबीएस इत्यादि की पढ़ाई सहित विदेशों में अध्ययन करने के लिए भी श्रमिकों के बच्चों को सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने इन सभी पाठ्यक्रमों में पढ़ाई करने के लिए श्रमिकों के बच्चों को प्रवेश शुल्क, शैक्षणिक शुल्क, आवास एवं भोजन शुल्क में सहायता प्रदान करने के साथ ही प्रतिवर्ष स्टेशनरी के लिए भी २ हजार रूपए की सहायता देने की घोषणा की है।