डॉक्टर रमन सिंह ने दाखिल किया ‘विधानसभा अध्यक्ष’ का नामांकन
By : hashtagu, Last Updated : December 17, 2023 | 7:02 pm
रायपुर। आज राजभवन में प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन (Governor Vishwa Bhushan Harichandan) ने रामानुजगंज से विधायक भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई। राज भवन में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भूतपूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव विधायक डॉ रमन सिंह (Dr Raman Singh), नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत समेत पक्ष विपक्ष के तमाम बड़े नेता शामिल हुए।
- इसके उपरांत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, रायपुर दक्षिण के विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत समेत तमाम शीर्ष नेता विधानसभा भवन पहुंचे, जहां इन सभी नेताओं की उपस्थिति में राजनांदगांव से विधायक और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा को सदन के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन सौंपा।
इस अवसर पर डॉ रमन सिंह ने पक्ष और विपक्ष के सभी विधायकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि 90 विधायकों के संरक्षक के नाते इस नई जिम्मेदारी में उनका पूरा प्रयास होगा कि विधानसभा का संचालन बेहतर ढंग से हो और प्रदेश के हित में हर विषय विधानसभा के पटल पर गंभीरता के साथ रखा जाए जिससे अगले 5 वर्षों में छत्तीसगढ़ प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके।
. @drramansingh जी ने विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पेश किया।
इस दौरान मा. मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी, मा. उप-मुख्यमंत्री श्री @ArunSao3 जी, विधायक श्री @brijmohan_ag जी, श्री @Chandrakar_Ajay जी, श्री @dharam_kaushik जी सहित विधायकगण भी उपस्थित रहे I pic.twitter.com/4SQPp9bfDc
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) December 17, 2023
यह भी पढ़ें : दिल्ली में ओम माथुर से मिले ‘विष्णुदेव साय और दोनों डिप्टी’ CM! इसके सियासी मायने