छत्तीसगढ़। भूपेश (Bhupesh) ने अपने बजट में आज लाइट मेट्रो (light metro) की सौगात रायपुर और दुर्ग जिले को दी। लाइट मेट्रो चलाने के लिए भूपेश बघेल की टीम ने खाका खींच लिया है। इसे मूर्त रूप देने के लिए इसके सर्वे आदि के काम भी शुरू होंगे। वैसे अनुमान है, इसे राज्य सरकार और रेलवे उपक्रम मिलकर बनाएंगे। फिलहाल, इसे कैसे चलाया जाएगा। इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। हां, इतना तय है कि लाइट मेट्रों की सुविधा से लोकल पैंसेंजरों की अब बल्ले-बल्ले होगी। क्योंकि इसकी रफ्तार करीब 120 किलोमीटर प्रतिघंटे होगी।
ऐसे में नवा रायपुर से दुर्ग की दूरी महज 15 मिनटों में पूरी होगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा, कि मंत्रालय या यहां पर्यटन स्थल के रूप में मौजूद जंगल सफारी, मुक्तांगन में आने वाले सैलानियों के लिए सुविधा होगी। वहीं, रायपुर या नवा रायपुर से दुर्ग आने-जाने वालों को सुविधा मिलेगी। वहीं नवा रायपुर में मंत्रालय सहित अन्य विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा।
सर्वे के बाद इसकी रेलवे पटरियां बिछाई जाएंगी। वैसे बताया जा रहा है, भूपेश बघेल का यह छत्तीसगढ़ के लिए एक क्रांतिकारी पहल है। क्योंकि अगर यह योजना कामयाब हो गई। तो आने वाले समय में अन्य भी शहरों की कनेक्टविटी को जोड़ा जा सकता है।
बीतों दिनों से तमाम लोकल ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। जिसे भूपेश बघेल ने मुद्दा भी उठाया था। क्योंकि लोकल ट्रेनों को रद्द करने से लोकल पैंसेजर को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ऐसे में भूपेश बघेल ने लाइट मेट्रो ट्रेन चलाने का फैसला लिया। इसके लिए बजट का प्रावधान आने वाले खर्च के अनुसार तय किया जाएगा।
भरोसे को मिलेगी नई रफ्तार, शुरू होगी मेट्रो #CGKeBharoseKaBudget pic.twitter.com/czO0ND8kXA
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 6, 2023