कवासी के फिर बिगड़े बोल, कहा-दाढ़ी वाला झूठ बोलता है! बीजेपी ने कहा-अनपढ़-गंवार हैं

  • Written By:
  • Updated On - April 30, 2024 / 02:17 PM IST

 

बिलासपुर पूर्व मंत्री और बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा(Kawasi Lakhma) ने एक और विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के बताए रास्तों पर चलती है। वहीं, भाजपा नाथूराम गोडसे के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है।

लखमा के इस बयान पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कवासी लखमा कांग्रेस के अनपढ़ और गंवार(illiterate and ignorant) नेताओं की श्रेणी में आते हैं। कांग्रेस महात्मा गांधी नहीं, बल्कि सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी की चरण वंदना करने वाली पार्टी है।

सकरी में राहुल गांधी की सभा से पहले कवासी लखमा ने ये बात कही थी। इस दौरान उन्होंने बस्तर की तरह फिर दोहराया कि बिलासपुर की जनता तीन नंबर पर बटन दबाएगी तो देवेंद्र यादव जीतेगा और मोदी मरेगा। उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाली एक हजार रुपए की राशि कम है।

उन्होंने मोदी का नाम लिए बिना ये भी कहा कि सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता दाढ़ी वाला है।

महतारी वंदन योजना के पैसे से बस्तर वाले चेपटी भी नहीं ले सकते

कवासी ने कहा कि महतारी वंदन योजना के पैसे से बस्तर के लोग चेपटी (शराब का पौवा) भी नहीं खरीद सकते। उन्होंने मुख्यमंत्री साय पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ में शराब की कीमतें बढ़ा दी हैं। शराब महंगी हो गई है। केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर उन्होंने GST खत्म कर महंगाई कम करने का दावा किया।

इसके साथ ही कहा कि महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना मिलेगा, जिससे गुड़ाखू का खर्च पूरा होगा और चेपटी की जगह बोतल मिलेगी।

हिंदूस्तान में झूठ बोलने का नाम है दाढ़ी वाला नेता

कवासी लखमा ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर कहा कि हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा झूठ बोलने वाला नेता दाढ़ी वाला है। फिर कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सभी के खाते में 15 लाख आएंगे, लेकिन, 15 पैसा भी मिला क्या। महंगाई कम करने का वादा किया था, महंगाई कम किया क्या। युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, नौकरी मिली क्या।

जंगल काटने के लिए विष्णु देव साय को बनाया सीएम

कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री साय पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या जंगल काटने के लिए उन्हें मुख्यमंत्री बनाया गया है। दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आई, तो भाजपा की इस सरकार को बर्खास्त कर देंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में भाजपा को सबक सिखाना है।

कांग्रेस चरणवंदना कर चाटुकारिता करने वाली पार्टी- बीजेपी

कवासी लखमा के बयान पर बेलतरा से बीजेपी विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी नहीं, बल्कि सोनिया गांधी, प्रियंका और राहुल गांधी की चरणवंदना कर चाटुकारिता करने वाली पार्टी है। राहुल गांधी जैसे कवासी लखमा भी अनपढ़, गंवार श्रेणी के नेताओं में आते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि अगर माई के लाल में दम है तो छत्तीसगढ़ में नई शराब दुकान खोलकर दिखाएं। सीधे-सीधे जेल की सलाखों के पीछे जाएंगे। सुशांत शुक्ला ने लखमा के तीन नंबर बटन वाले बयान पर कहा कि ऐसे अनपढ़ नेताओं के बयान पर सोनिया, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को माफी मांगनी चाहिए।

‘आरक्षण के नाम पर राजनीति कर रही है कांग्रेस’

MLA सुशांत शुक्ला ने राहुल गांधी के 50 फीसदी आरक्षण बढ़ाने और भाजपा के संविधान को खत्म करने के बयान पर कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता राहुल गांधी को गंभीरता से नहीं लेती है। 2023 में कमल छाप पर बटन दबाकर ठगेश बघेल को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। अब 2024 में देश में मोदी के नेतृत्व में नए भारत का उदय होने जा रहा है।

यह भी पढ़ें :कल महतहारी वंदन की राशि आएगी खाते में