निकाय चुनाव : कैम्पेन वार में बीजेपी पहला वीडियो लांच, अनूठे अंदाज में ये गाना

भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में विपक्षी कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की अपील करते हुए एक वीडियो कैम्पन वार करते हुए

  • Written By:
  • Publish Date - January 31, 2025 / 07:57 PM IST

  • भाजपा के वीडियो कैम्पन वार में ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की अपील

रायपुर। भाजपा ने नगरीय निकाय चुनाव में विपक्षी कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए ट्रिपल इंजन सरकार(Triple engine government) बनाने की अपील करते हुए एक वीडियो कैम्पन वार करते (launching a video campaign)हुए जारी किया है। इसमें सबसे प्रमुख बात है कि रायपुर शहर की कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार के दौरान जो बदहाली थी, उसको प्रमुखता से उभारने की कोशिश की गई है। इसमें आम जन से जुड़ी मूलभूत सुविधाओं को किस तरह से कांग्रेस की शहर सरकार ने अनदेखी की थी। भाजपा ने कहा कि पूर्व मेयर ही नहीं कांग्रेस की पूरी सरकार सिर्फ जनता के पैसे को लूटने में लगी थी, नतीजा लोगों को न तो अच्छी सड़के नसीब हुईं और न ही पीने का पानी। खराब सड़कों पर चलने से वाहनों को नुकसान तो हो ही रहा था, साथ ही स्वास्थ्यगत समस्याएं भी पैदा हो गई थी।

भाजपा ने अपने कैंपेन वीडियो वार के जरिए ट्रिपल इंजन सरकार के महत्व को बताते हुए कहा है कि जब केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है तो एक शहर में घटिया किस्म का काम करने वाली पार्टी अर्थात कांग्रेस को क्यों चुनकर विकास की गति को रोकें, इसलिए आइए हम सब भाजपा द्वारा निकायों में खड़े हुए उम्मीदवार को चुनकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं और देश और राज्य के साथ शहर के विकास में भी अपना सहयोग देकर अपने दैनिक जीवन में हर एक सुविधाएं आसानी और सुलभता से पाने का रास्ता बनाएं। ताकि फिर कोई भ्रष्टाचारी सिस्टम रायपुर निगम में हावी न होने पाए।

 

यह भी पढ़ें:  चिप्स अफसर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज, ये है पूरा मामला