निकाय चुनाव : फर्जी मतदान को लेकर हंगामा, मृतक ने वोटिंग की

छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. मतदान शुरू होते ही कई जगहों से विवाद तो कई जगह से ईवीमशीन में खराबी की खबर

  • Written By:
  • Updated On - February 11, 2025 / 04:46 PM IST

गौरेला। छत्तीसगढ़ के 10 नगरीय निकायों (10 urban bodies of Chhattisgarh)में सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. मतदान शुरू होते ही कई जगहों से विवाद तो कई जगह से ईवीमशीन में खराबी की खबर सामने आई लेकिन इस बीच गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से चौकाने वाला मामला समाने आया है। यहां मुर्दे भी वोट डाल (even the dead can vote)रहे हैं और लोकतंत्र के भागीदार बन रहे हैं. इस घटना ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गौरेला के मिश्री देवी माध्यमिक स्कूल में वार्ड नं. 02 में वोट डाले जा रहे हैं. यहां मतदान के दौरान एक मृत व्यक्ति के नाम पर वोट डाला गया है. मृतक व्यक्ति का नाम आकाश साठे (उम्र 23 वर्ष) था, जिसका कुछ समय पहले ही निधन हो चुका था. घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने इस गंभीर मामले पर आपत्ति जताते हुए पीठासीन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें:  जंगल में रेस्क्यू ऑपरेशन : जब सुरक्षा बल ने उतारा दिया हेलीकॉप्टर, VIDEO