बीजापुर। बस्तर के मशहूर यूट्यूबर और पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या(Bastar’s famous YouTuber and journalist Mukesh Chandrakar murdered) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। उनकी लाश बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक(septic tank) से बरामद की गई है।
मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की शिकायत बीजापुर पुलिस में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस को जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिले। इसके आधार पर बीजापुर में एक ठेकेदार के सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई गई, जहां से मुकेश चंद्राकर का शव बरामद हुआ।
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि मुकेश चंद्राकर की हत्या सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को उजागर करने के विवाद के चलते की गई। माना जा रहा है कि ठेकेदार से विवाद के बाद ही उनकी हत्या की गई और शव को सेप्टिक टैंक में छिपा दिया गया। बस्तर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा है कि जल्द ही इस हत्या के पीछे की साजिश और अन्य पहलुओं का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल शव को बाहर निकालने की प्रक्रिया जारी है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: नगर पालिकाओं का कार्यकाल खत्म, अब 95 प्रशासक संभालेंगे कार्यभार ? चुनाव में अभी इतना समय लगेगा