एनआईए कोर्ट ने दो केरल की ननों को जमानत दी

इन दोनों को 24 जुलाई को दुर्ग पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था और तब से वे न्यायिक हिरासत में थीं।

  • Written By:
  • Publish Date - August 2, 2025 / 12:46 PM IST

बिलासपुर: एक विशेष एनआईए कोर्ट (NIA Court) ने छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा नरेनपुर से तीन महिलाओं के अवैध धार्मिक रूपांतरण और मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार की गईं दो केरल की क्रिश्चियन ननों, प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस को जमानत दी। इन दोनों को 24 जुलाई को दुर्ग पुलिस स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था और तब से वे न्यायिक हिरासत में थीं।

ननों, प्रीति मैरी और वंदना फ्रांसिस के साथ-साथ नरेनपुर के निवासी सुकरमन मांदवी भी गिरफ्तारी में शामिल थे। गिरफ्तारी के बाद इन सभी को न्यायिक हिरासत में रखा गया था। अब, एनआईए कोर्ट ने दोनों ननों को 50-50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत देने का आदेश दिया है।