अब PM मोदी की ‘योजनाओं’ में आएगी तेजी! डिप्टी CM विजय शर्मा की ‘अफसरों’ को हिदायत
By : madhukar dubey, Last Updated : January 10, 2024 | 8:56 pm
रायपुर। उपमुख्यमंत्री एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री विजय शर्मा (Rural Development Minister Vijay Sharma) ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (Panchayat and Rural Development Department) की समीक्षा की।
- उन्होंने विभाग की विभिन्न योजनाओं महात्मा गांधी नरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री जनमन योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत शामिल महिलाओं के आजीविका संवर्धन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत विशेष पिछडी जनजातियों के आवासों को समय सीमा में पूर्ण करने हेतु ठोस कार्य योजना बनाने कहा। शर्मा ने विभागीय कार्यों में तेजी लाते हुए सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख सचिव निहारिका बारिक, भीम सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी छ.ग. ग्रामीण संड़क विकास अभिकरण, रजत बंसल, आयुक्त महात्मागांधी नरेगा एवं संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना, रोक्तिमा यादव, संचालक पंचायत संचालनालय, पद्मिनी भोई साहू, मिशन संचालक रष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं मिशन संचालक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), अशोक चौबे, संयुक्त सचिव एवं अपर आयुक्त मनरेगा, व्ही.पी.तिर्की, अपर विकास आयुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : BJP प्रवक्ता ठोकने बोले, कांग्रेस के संचार प्रमुख ‘सुशील’ का इस्तीफा पाखंड!