कांग्रेस के सवाल पर ओपी चौधरी ने मारा सियासी मास्टर स्ट्रोक, सुनाई खरीखरी

कांग्रेस ने विष्णुदेव साय सरकार के एक साल के कार्यकाल पर कई सवाल उठाए हैं। जिस पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार किया है।

  • Written By:
  • Publish Date - December 11, 2024 / 08:28 PM IST

  • वित्तीय मैनेज पर वित्तमंत्री बोले, भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ बना दिया था कंगाल
  • हर तरफ भ्रष्टाचार और माफियाराज का था बोलबाला
  • पिछली सरकार ने छत्तीसगढ़ को किया कंगाल, हर जगह था माफिया राज

रायपुर। कांग्रेस ने विष्णुदेव साय सरकार के एक साल के कार्यकाल (Congress extended one year tenure of Vishnudev Sai government)पर कई सवाल उठाए हैं। जिस पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार किया है। मंत्री ओपी चौधरी ने कहा, सवालों में कांग्रेस का माफियाराज ही नजर आएगा। 100 नहीं बल्कि 800 सवाल करें, उनका माफियाराज ही सामने आएगा। छत्तीसगढ़ की जनता ने भाजपा को 2023 विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने का जनादेश दिया। साय सरकार ने एक साल के कार्यकाल में अधिकतर वादे पूरे किए। किसानों, महिलाओं और युवाओं के लिए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए।

वित्तीय भार को लेकर साधा निशाना

वित्तीय भार को विभाग ने मैनेज करने की रणनीति पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पिछली सरकार पर निशाना साधा(Finance Minister OP Chaudhary targeted the previous government) है। मंत्री चौधरी ने कहा, पिछली सरकार ने छत्तीसगढ़ को कंगाल कर दिया था। हर जगह को माफिया राज बना दिया था। पुराने स्कीम, वेतन और सैलरी के वित्तीय बर्डन के साथ सरकार की कई योजनाएं भी चल रही थी। निश्चित रूप से इसका प्रभाव पड़ा है, लेकिन कांग्रेस के लोग कर्जा लेकर अपना जेब भरने का काम करते थे। आरबीआई से उधार लेकर साय सरकार छत्तीसगढ़ की जनता के लिए बेहतर उपयोग करेगी।

सरकार की एक साल की उपलब्धियां

मंत्री चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में एक साल का कार्यकाल पूरा हुआ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा होने वाला है, इस पर चर्चा होगी। इस एक साल में सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा जाएगा। यह सभी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में यह सब हो पाया है।
वहीं विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकार के 1 साल पूरे हो रहे है। इन सभी में इतने सारे उपलब्धि है। जहां भी जरूरत पड़ेगी हम सदन के समक्ष रखेंगे।

यह भी पढ़ें: जेपी नड्डा लगाएंगे मंत्री और मंडल-अध्यक्ष के नामों पर मुहर, इधर शाह का मिशन नक्सल खात्मे पर