नवा रायपुर में वीवीआईपी सुरक्षा के लिए 2000 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मल्टीलेयर मॉडल पर तैयार किया गया है जिसमें जमीनी निगरानी आकाशीय निगरानी और रूट ऑब्जर्वेशन को जोड़ा गया है।
एडीजी काबरा के साथ रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा पुलिस अकादमी निदेशक आईजी अजय यादव और डीआईजी प्रशांत अग्रवाल अमित तुकाराम कंबले और डॉ संतोष कुमार सिंह जैसे वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।
पूरे नवा रायपुर क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी जा रही है और हर गतिविधि पर पुलिस और इंटेलिजेंस टीमों की नजर है ताकि सम्मेलन के दौरान किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो।
38 वरिष्ठ अधिकारी और 2000 जवान मैदान में
एडीजी दीपांशु काबरा के नेतृत्व में 38 वरिष्ठ IPS और SPS अधिकारी सुरक्षा मोर्चा संभाल रहे हैं।
उनके साथ रायपुर रेंज के IG अमरेश मिश्रा
IG अजय यादव
DIG प्रशांत अग्रवाल
DIG अमित तुकाराम कंबले
DIG संतोष कुमार सिंह
जैसे अनुभवी अधिकारी तैनात हैं।
इसके अलावा 7 SSP SP स्तर के अधिकारी और 25 SPS अधिकारी ASP से DSP रैंक तक सेक्टर वाइज ड्यूटी संभाल रहे हैं।
