भूपेश की कलाई पर सजी ‘गोबर’ और धान से बनी राखी

रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की कलाई पर गरियाबंद के बिहान समूह की बहनों द्वारा गोबर और

  • Written By:
  • Updated On - August 31, 2023 / 09:39 PM IST

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नायक ने रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी यह विशेष राखी

गरियाबंद के बिहान समूह की बहनों ने तैयार की है यह राखी

रायपुर। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की कलाई पर गरियाबंद के बिहान समूह की बहनों द्वारा गोबर और धान के बीज से बनाई गई राखी (Rakhi made of cow dung and paddy) सजी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कल रात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कलाई पर यह विशेष राखी बांधकर उनके लिए मंगलकामना की। श्रीमती नायक ने गरियाबंद के बिहान समूह की बहनों द्वारा तैयार राखी खरीदकर मुख्यमंत्री की कलाई पर बांधी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बघेल ने प्रदेशवासियों से ग्रामीण बहनों द्वारा बनाई गई राखी का रक्षाबंधन के पर्व पर उपयोग करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने श्रीमती नायक को भी रक्षाबंधन पर उपहार भेंट किए।

यह भी पढ़ें : CM शिवराज की स्वीकृति मिलते ही ‘भूपेश’ ने बढ़ा दिया पेंशनर्स का 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता

यह भी पढ़ें : जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक ‘भगवती कुमार सिंह’ सेवानिवृत्त