‘रमन’ का कोर्ट में PMLA के चुनौती पर ‘भूपेश’ पर निशाना!, देखे VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : April 28, 2023 | 6:04 pm
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने PMLA की संवैधानिक वैधता को सर्वोच्च न्यायालय चुनौती देने पर भूपेश पर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मनी लांड्रिंग के सुप्रीम कोर्ट में भ्रष्टाचारियों के संरक्षक बनकर दाऊ @bhupeshbaghel ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की संवैधानिक वैधता को सर्वोच्च न्यायालय के कटघरे में ला दिया है।आखिर भ्रष्ट अधिकारी ऐसा कौन सा सच उजागर कर सकते हैं, जिससे डरकर भूपेश बघेल ऐसे कदम उठाने पर मजबूर हैं?। कहा, लगता है कि भूपेश जी भ्रष्टाचार के पक्ष में खड़े है। ऐसा कौन सा राज हैं, जिन्हें छिपाने के लिए भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने में जुटे हैं।
भ्रष्टाचारियों के संरक्षक बनकर दाऊ @bhupeshbaghel ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) की संवैधानिक वैधता को सर्वोच्च न्यायालय के कटघरे में ला दिया है।
आखिर भ्रष्ट अधिकारी ऐसा कौन सा सच उजागर कर सकते हैं, जिससे डरकर भूपेश बघेल ऐसे कदम उठाने पर मजबूर हैं? pic.twitter.com/cGK9044YSZ
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 28, 2023




