यह मामला रायपुर की एक महिला ने दर्ज कराया था लेकिन स्थानीय पुलिस ने पहले कार्रवाई नहीं की बाद में पीड़िता ने सरगुजा आईजी से शिकायत की और न्याय न मिलने पर आत्महत्या की धमकी दी इसके बाद आईजी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज हुई.
आरोपी डीएसपी वर्तमान में बलरामपुर जिले में मुख्यालय पद पर तैनात हैं और साल 1998 में पुलिस सेवा में भर्ती हुए थे याकूब मेमन को छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन के लिए 2016 में राष्ट्रपति पदक और 2021 में सराहनीय सेवा पदक भी मिल चुका है.
आरोप है कि जब वे रायपुर के टिकरापारा थाने में प्रभारी थे तब 2020 से 2021 के बीच एक विवाहित महिला के साथ कई बार जबरन संबंध बनाए पीड़िता उस समय अपने पति के साथ उसी मकान में किराये पर रह रही थी जहां अधिकारी भी रहते थे.
सरगुजा पुलिस ने मामला शून्य में दर्ज कर केस डायरी टिकरापारा थाना भेज दी है एएसपी पश्चिम ने अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है जांच में दोषी पाए जाने पर याकूब मेमन की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है.
