सुकमा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों (Security forces) को नक्सलियों पर कार्रवाई करने की पूरी छूट दी है। उन्होंने हाल ही में कहा था, नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसी कड़ी में आज सुकमा जिले में जगरमुंडा पूर्ववर्ती गांव में नक्सलियों का हेडक्वार्टर (Headquarters of Naxalites in the former village of Jagarmunda) संचालित हो रहा था। जिसे आज पूरी योजनाबद्ध तरीके से सुरक्षा बलों ने अपने घेरे में ले लिया। साथ उनके पूरे हेडक्वार्टर को कब्जा लेने के बाद वहां तिरंगा भी फहराया।
इस कार्रवाई की वजह से गांव के पुरुष जंगल की ओर चले गए हैं। उन्हें भयमुक्त होकर वापस लौटने की अपील की है। साथ ही उनके पूरे परिवार को सुरक्षा देने वचनबद्धता दी गई है। इस कार्रवाई के होने से माना जा रहा है कि इससे नक्सली गतिविधियों पर लगाम लगेगी।
नक्सली कमांडर हिड़मा की मां से मिले सुरक्षाबलों के अधिकारी
इस बड़ी कार्रवाई के बाद सुरक्षाबल के अधिकारी नक्सली कमांडर हिड़मा की माँ को तमाम बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने का आश्वासन दिया। पूर्ववर्ती गांव को सुरक्षाबलों के क़ब्ज़े में लिया है। चारों ओर से जवानों ने घेर रखा है। गांव ग्रामीणों को पुरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है। एसपी किरण चव्हाण सीआरपीएफ़ कमांडेंट सारंग व कोबरा कमांडेंट उपेंद्र मौजूद रहे।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ‘नक्सल प्रभावित’ गांव की तस्वीर बदलने की कवायद