रायपुर। (The famous sex CD scandal) बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड मामले में मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Former CM Bhupesh Baghel), उनके सलाहकार रहे विनोद वर्मा, कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए। इस मामले में अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी। मंगलवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल कोर्ट में पेश हुए थे । उनके साथ उनके सलाहकार रहे विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए। जहां सीबीआई ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा। इस मामले में अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।
कथित सेक्स सीडी कांड केस में कोर्ट ने मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका, पूर्व CM के मीडिया सलाहकार रहे विनोद वर्मा, भूपेश बघेल, विजय पांड्या, विजय भाटिया को बनाया गया है। इस केस के एक आरोपी रिंकू खनूजा की मौत हो चुकी है। इस मामले मामले में CBI ने 2018 में चार्जशीट पेश की थी, लेकिन इस पर आगे कोई सुनवाई नहीं हुई थी। अब रायपुर कोर्ट में CBI की चार्जशीट पर बहस चल रही है।
यह भी पढ़ें : भाजपा के इशारे पर राजीव भवन पर ईडी का छापा- दीपक बैज बोले-पाई-पाई का हिसाब है