नारायणपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स एकाउंट पर लिखा, नारायणपुर-बीजापुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में 7 नक्सलियों के मारे जाने की खबर आ रही है। निश्चित ही सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उनके साहस को सलाम करता हूं। नक्सलवाद के खिलाफ हमारी सरकार मजबूती से लड़ाई लड़ रही है। प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा ही हमारा लक्ष्य है।
जवानों ने अपने सर्चिंग अभियान के दौरान नारायणपुर जिले (Narayanpur district) में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। नक्सली संगठन की बटालियन नम्बर 5 के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 7 नक्सलियों को ढेर (7 Naxalites killed) कर दिया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि अबूझमाड़ के रेकावाया इलाके में बड़े कैडर के नक्सली मौजूद हैं। सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और एसटीएफ की संयुक्त टीम आज गुरुवार सुबह संयुक्त अभियान पर तीन जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से एक हजार से ज्यादा जवानों को रवाना किया गया। इसी दौरान घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसमें समाचार लिखे जाने तक 7 नक्सलियों के मारे जाने की पुख्ता सूचना है।
यह भी पढ़ें : नगरीय निकायों में 5 वर्षों में बड़ी संख्या में बने फर्जी ‘जाति प्रमाण पत्रों’ की होगी जांच! विजय शर्मा का बड़ा ऐलान