पंडरिया। इश्क का ऐसा बुखार चढ़ा कि मजनू को जेल जाना पड़ा। जिले के पंडरिया थाना (Pandariya police station) क्षेत्र में युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक (Physical on the pretext of marriage) की घटना सामने आई थी। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पंडरिया पुलिस आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई कर रही है
“पीड़िता के रिपोर्ट पर आरोपी को पकड़ा गया है। पीडिता को भगाने में सहयोग करने वाले आरोपी के साथी को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिसमें विधि संघर्षरत किशोर बालक भी है. आरोपी से पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया है, जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है.” – पंकज पटेल, एसडीओपी, पंडरिया
पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी : पंडरिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376(2)n, 34 के तहत केस दर्ज कर उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया. पुलिस ने आरोपियों से घटना में उपयोग किए गए बाइक को भी जब्त किया है. पीड़िता को भगाने में सहयोग करने वाले विधि से संघर्षरत किशोर बालक के खिलाफ अलग से विधिवत कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बरखा रानी की ‘गगरी’ से छलकी ‘कंजूसी’ की बारिश ! कहीं ‘रिमझिम’ तो कहीं झमाझम…
यह भी पढ़ें : खूनी दरिंदे बेटे ने 70 साल के पिता को ‘फावड़े’ से काट डाला! चौंकाने वाली वजह आई सामने….चंद घंटे में चढ़ा पुलिस के हत्थे
यह भी पढ़ें : नेशनल लोक अदालत : 8.31 लाख से ज्यादा प्रकरण निराकृत! वर्चुअल मोड से मुख्य न्यायाधिपति रमेश सिन्हा का निरीक्षण
यह भी पढ़ें : डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में डिप्टी CM विजय शर्मा पहुंचे! सोनवाही गांव में हुई ‘मौतों’ पर आया कलेक्टर का बयान