रायपुर। कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक (Congress Election Committee Meeting) में शामिल डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (Deputy CM TS Singhdev) ने कहा कि टिकट के मामले में नेताओं का कोई कोटा नहीं रहेगा। इससे पहले भी केवल एक ही क्राइटेरिया रखा गया था कि विनिंग कैंडिडेट हो। वो कौन और किस नेता से जुड़ा है ये मायने नहीं रखता।
उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि किसी उम्मीदवार को केवल इसलिए टिकट नहीं दी जानी चाहिए कि वह टीएस सिंहदेव से जुड़े हुए हैं बल्कि उन्हें दिया जाना चाहिए जो जीत सकते हैं। दावेदारों की लंबी फेहरिस्त को लेकर टीएस सिंहदेव ने कहा कि जिन विधानसभा सीटों में ज्यादा दावेदार होते हैं,वहां जीत इतनी मुश्किल होती है। वहीं नए चेहरों को लेकर कहा कि पिछली बार सारी पार्टियों को मिलाकर 52 नए चेहरों को जीत मिली थी, इसलिए चुनाव में नए चेहरों को भी मौका दिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : 19 अगस्त को अरविंद केजरीवाल आ सकते हैं छत्तीसगढ़!