‘600 करोड़’ के चावल ‘चाेरी’ पर सदन में ‘हंगामा’, रमन ने ‘जड़े’ आरोप!

By : madhukar dubey, Last Updated : March 17, 2023 | 1:54 pm

छत्तीसगढ़। राज्य में 600 करोड़ रुपए के चावल के स्टॉक में गड़बड़ी (Disturbance in rice stock) का मुद्दा उठा। ये आरोप पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Raman Singh) ने खाद्य मंत्री अमरजीत से पूछे सवाल के दौरान लगाया। फिर क्या इस मुद्दे को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जमकर हंगामा हुआ।

कांग्रेस की ओर से नान घोटाने पर शर्म करो, भाजपा की ओर से चावल चोर हाय हाय के नारे लगने लगे। ऐसे में सदन की कार्रवाई दो बार स्थगित करनी पड़ी। फिर से कार्रवाई हुई तो हंगामा जारी रहा, फिर 12 बजे तक के लिए सभा को स्थगित कर दिया गया।

कुछ इस तरह चली सदन की कार्रवाई, जिसमें रमन सिंह ने दागे सवाल

रमन सिंह- पूर्ववर्ती सरकार के बने नियम का का पालन होता तो ब्लंडर नहीं होता । 600 करोड़ का घोटाला साबित होता है। 450 दुकादनदार जिसके पास 100 क्विंटल रखने का स्टॉक नहीं। उसके बड़ा स्टॉक गड़बड़ हुआ। शक्कर गुड़ और चना की तस्करी हो रही है । देश का बेहतर पीडीएस बिचाैलियों के हाथ में चला गया। छत्तीसगढ़ में नियम है कि वितरण अतिशेष है तो दुकानदार घोषणा पत्र देगा, वेबसाइट में डाटा एंंट्री होगी खाद्य निरिक्षक को जिम्मेदारी है। छोटी जांच की जरुरत नहीं है। गरीब जनता के चावल का मामला है। विधायकों की कमेटी बनाकर जांच कराएं, अधिकारी जांच नहीं कर सकता।

68 हजार मेट्रिक टन में गड़बड़ी है। हर महीने स्टॉक का डाटा एंट्री नही की गई। इसको तो गंभीरता पूर्वक लेकर अध्यक्ष महाेदय आप निर्देशित करेंगे विधायकों की कमेटी बनाकर जांच करें।

अमतर जीत भगत- आज भारत सरकार सेल्फ डिक्लिएरेशन को नहीं मानती दुकानों का कंप्यूटिरीकरण हो गया है। 13 हजार 473 दुकानाें में डिजिटल निगरानी है। आज 96 प्रतिशत लोगों का बायोमेट्रिक प्रमाण के साथ वितरण किया जा रहा है।

सौरभ सिंह – चोरी का चावल कहां गया भाषण दे रहे हैं।

शिवरतन शर्मा- मंत्री भाषण दे रहें हैं प्वाइंटेड जवाब दें।

अमरजीत भगत- दुकानों मंे बचत स्टॉक आपके समय का कमी है, उसके जांच का निर्देश है।

सौरभ सिंह- अरे 4 साल से आपकी सरकार है, चावल कहां गया ये सबसे बड़ा घोटाला 68 हजार मिट्रिक टन चावल गायब हो गया है।

अजय चंद्राकर- किसी के कार्यकाल का हो, शासकीय संपत्ती है जांच होनी चाहिए। जो चोर है उनको जाना चाहिए जेल।

चरणदास महंत – पूर्व मुख्यमंत्री, 15 साल के एक्सपीरियंस वाले हैं एक साथ 7 लोग बोल रहे हैं उनको जो कहना है कहनें दें।

धर्मजीत सिंह- CBI एनआईए से जांच करवाइए। नारायण चंदेल- सदन की जांच कमेटी से जांच कराएं,

शिवरतन शर्मा – स्वयं मंत्री कह रहे हैं स्टॉक कम पाया गया है। अमरजीत भगत- अरे आपके समय का जांच करा रहे हैं।

सदन में भाजपा के विधायकों ने कर दिया हंगामा गरीबों का चावल चोरी करने का आराेप लगाया, नारेबाजी होने लगी।

शिव डहरिया- इनके समय में नान घोटाला हुआ है

बवाल बढ़ता गया, विधायकों की कमेटी से जांच कराने पर अड़ा विपक्ष, अमरजीत भगत- जो गरीबों का चावल खाया उसको छोड़ेंगे नहीं, वसूलेंगे कार्रवाई करेंगे।

शिव डहरिया- रमन सिंह अक्षम हैं क्या बोलने में इतने लोग खड़े हो गए

अमरजीत भगत- बचत स्टॉक का स्त्यापन किया गया है सभी जिलों में 41 हजार टन की कमी पाई गई है। वितरण डाटा न होने अन्य कारणों का परीक्षण कराया जा रहा है 13 मामलों में FIR कराई , 19 मामलों में चावल की वसूली की गई हे। दुकानों काे निलंबित किया गया है। 24 मार्च 2023 तक कार्रवाई पूरी करने को कहा गया है। इसके बाद एक-एक से पैसा वसूला जाएगा किसी को नहीं छोड़ा जाएगा। जो जो गरीबों का चावल खाया है किसी को छोडेंगे नहीं।

नारायण चंदेल – सदन की जांच कमेटी बनाने पर हंगामा हो गया। भरोसा नहीं है क्या।

सौरभ सिंह- सितंबर से मामला चल रहा है इतने दिन में किसको बचाया जा रहा है।