रायपुर। बीते दिनों नक्सलियों के साथ गिरफ्तार हुए विवेक सिंह को लेकर भाजपा और गृहमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि वह नक्सलियों का फंडिंग करता था और नक्सली गतिविधियों में शामिल था। साथ ही उसका संबंध पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister Bhupesh Baghel) के स्वर्गीय पिता से था, गिरफ्तार विवेक सिंह उनके पिता जी का सलाहकार था। जिसे मुद्दा बनाकर ने भाजपा ने भूपेश और कांग्रेस को घेर रही थी।
झूठ ओर फ़रेब की आँख मिचकाने से ,पत्थर पर सिर पटकने से पत्थर नहीं फूटता ! मान्यवर
ठेकेदार हितग्राहियों का पैसा तक नहीं दिया , भाजपा डीएफ़ओ कार्यालय का घेराव कर चक्काजाम तक किया , क्या पुलिस थाना , एसडीओपी भैरमगढ़ शिकायत आपको तक को ज्ञापन दिए ,आपके विधायक ठेकेदार के पक्ष में रहा!
“वसूली की गारंटी” वाली सरकार जवाब दे…
राजनांदगांव पुलिस ने जिस तेंदूपत्ता ठेकेदार को नक्सलियों के लेवी वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है उसी ठेकेदार सुधीर कुमार माणिक ने पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के रिश्तेदार पेखन गागड़ा के खाता क्रमांक 11521261288 में लगभग 91 लाख डाला था। जिसे विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेसवार्ता कर 29/03/2023 को आरोप लगाया था।
झूठ ओर फ़रेब की आँख मिचकाने से ,पत्थर पर सिर पटकने से पत्थर नहीं फूटता ! मान्यवर
ठेकेदार हितग्राहियों का पैसा तक नहीं दिया , भाजपा डीएफ़ओ कार्यालय का घेराव कर चक्काजाम तक किया , क्या पुलिस थाना , एसडीओपी भैरमगढ़ शिकायत आपको तक को ज्ञापन दिए ,आपके विधायक ठेकेदार के पक्ष में रहा! https://t.co/dLtgIqNa7E— Mahesh Gagda (@maheshgagdabjp) August 14, 2024
यह भी पढ़ें : क्या ‘छत्तीसगढ़’ में इसके बहाने BJP का ‘चुनावी’ ब्लूप्रिंट ?… शिवप्रकाश के दौरे के मायने
यह भी पढ़ें : कोलकाता डॉक्टर रेप कांड : छत्तीसगढ़ के जूनियर डाक्टर हड़ताल पर! जानिए क्या हैं इनकी मांगें
यह भी पढ़ें : राष्ट्रवाद की अखंड जनजागृति क्रांति में ‘भाजपा’ को छत्तीसगढ़ में मिल रहा अपार जनसमर्थन