जयपुर, 29 नवंबर (आईएएनएस)। राजस्थान (Rajasthan) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) प्रवीण गुप्ता को सांस फूलने और सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, गुप्ता को घर पर नाश्ता करते समय सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई और वह बेहोश हो गए।
उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल ले जाया गया जहां उनका ईसीजी, रक्त परीक्षण और एक्स-रे किया गया।
इसके बाद सीईओ को मेडिकल आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।
1995 बैच के आईएएस अधिकारी गुप्ता फरवरी 2020 से जुलाई 2020 तक जांच विभाग में आयुक्त थे।
इसके अलावा वे राजस्व मंडल, अजमेर में सदस्य, वित्त विभाग में सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में आयुक्त तथा मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव एवं उप सचिव के पद पर भी रहे हैं। इससे पहले वे भरतपुर और झालावाड़ के कलेक्टर भी रह चुके हैं।