बैतूल, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले (Betul district) की मुलताई तहसील में दो बाइक की टक्कर से शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते बड़ा बवाल बन गया। घटना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ मारपीट की गई, जिसके बाद पूरे इलाके में हालात तनावपूर्ण हो गए।
दरअसल, दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इनमें से एक बाइक आरएसएस स्वयंसेवक की थी। दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों ने स्वयंसेवक के साथ बहस के बाद मारपीट शुरू कर दी। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए।
विवाद के दौरान कुछ युवकों ने आरएसएस प्रचारक शिशुपाल यादव से झूमाझटकी की। देखते ही देखते माहौल बिगड़ने लगा और सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए। कुछ लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी और थाने के सामने टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ विरोध जताया।
स्थिति बिगड़ती देख प्रशासन ने बैतूल जिले के अन्य हिस्सों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर मुलताई में तैनात किया। तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती पूरे शहर में कर दी गई है।
हिंदू संगठनों ने करीब दो घंटे तक मुलताई थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनकी वजह से यह विवाद भड़का था।
मुलताई थाने में सभी पक्षों को बुलाकर बातचीत की गई और विवाद को सुलझाने पर सहमति बनी। इसके बाद मामला धीरे-धीरे शांत हुआ।
बैतूल एसपी वीरेंद्र जैन ने लापरवाही के चलते मुलताई थाने के टीआई देवकरण डेहरिया को लाइन अटैच कर दिया है और दो सब-इंस्पेक्टरों को निलंबित कर दिया गया है।
प्रशासन ने पूरे मुलताई क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया है और शांति बनाए रखने की अपील की है। बैतूल कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि यह विवाद किसी गलतफहमी से उपजा था, जिसे सुलझा लिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मामला साम्प्रदायिक नहीं था।
अब प्रशासन की निगरानी में दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की प्रक्रिया चल रही है और माहौल को शांत बनाए रखने की कोशिश की जा रही है।