छिंदवाड़ा में कांग्रेस की ‘किसान बचाओ रैली’, कलेक्टर न मिले तो कुत्ते को सौंपा गया किसानों का ज्ञापन

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन जब वे मौजूद नहीं मिले तो कुत्ते को प्रतीकात्मक रूप से ज्ञापन सौंपा गया।

  • Written By:
  • Publish Date - August 20, 2025 / 11:10 PM IST

छिंदवाड़ा | 20 अगस्त: किसानों की खाद और अन्य समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को छिंदवाड़ा (Chhindwara) में ‘किसान बचाओ रैली’ के तहत बड़ा प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प और धक्का-मुक्की भी देखने को मिली।

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता कलेक्टर को ज्ञापन सौंपना चाहते थे, लेकिन जब वे मौजूद नहीं मिले तो कुत्ते को प्रतीकात्मक रूप से ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस विधायक और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ज्ञापन को कुत्ते के गले में बांधकर उसे ऊपर उठाया। इस अनोखे विरोध प्रदर्शन में पूर्व सांसद नकुलनाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, और पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया भी मौजूद रहे।

उमंग सिंघार का सरकार पर हमला

उमंग सिंघार ने कहा:

“गूंगी बहरी सरकार को अब जागना होगा। यह सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि किसानों की ललकार है। अब खेतों में पसीना बहाने वालों को और धोखा नहीं दिया जा सकता। यह ऐतिहासिक भागीदारी बदलाव का संकेत है।”

जीतू पटवारी का सवाल: “खाद की कमी नहीं तो किसान लाइन में क्यों?”

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा:

“प्रदेश में खाद की भारी कमी है, लेकिन भाजपा नेता कह रहे हैं कि कोई समस्या नहीं है। अगर ऐसा है तो किसान लाइनों में क्यों खड़े हैं? और पुलिस उन पर लाठियां क्यों बरसा रही है?”
उन्होंने नारा दिया – “खाद चोरों, कुर्सी छोड़ो!”

लखन घनघोरिया ने लगाया चुनाव लूट का आरोप

पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने छिंदवाड़ा कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा:

“2013 में जबलपुर और अब छिंदवाड़ा में वोट चोरी हुई। हम यहां का चुनाव हारे नहीं थे, चुनाव लूटा गया था।”