नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Airforce) के एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने आज सुबह एक अहम खुलासा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंधूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पांच पाकिस्तानी फाइटर जेट्स और एक बड़ा विमान गिराया। यह पहली बार है जब पाकिस्तान की वायुसेना पर किए गए इस बड़े हमले में नुकसान की इतनी बड़ी जानकारी सामने आई है। इसके अलावा, कम से कम दो और पाकिस्तानी विमान जमीन पर नष्ट किए गए थे।
बेंगलुरु में 16वें एयर चीफ मार्शल एलएम कटरे व्याख्यान के दौरान एयर चीफ मार्शल सिंह ने यह खुलासा करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन में रूसी निर्मित S-400 एयर डिफेंस सिस्टम की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसने इन हवाई हमलों में भारतीय वायुसेना को सफलता दिलाई।
इस ऑपरेशन में गिराया गया “बड़ा पक्षी” एक AWACS (एयरबोर्न वार्निंग और कंट्रोल सिस्टम) या इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म हो सकता है, जो पाकिस्तान की वायु सेना की ताकत के लिए एक बड़ा झटका है। AWACS जैसे विमान वायुसेना की रणनीतिक जानकारी का मुख्य स्रोत होते हैं, और उनका नुकसान पाकिस्तानी रक्षा तंत्र के लिए बेहद गंभीर है।
एयर चीफ मार्शल सिंह ने ऑपरेशन सिंधूर के दौरान किए गए हमलों के बाद की सैटेलाइट इमेजेज भी साझा की, जो यह दिखाती हैं कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के मुख्यालय को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। सिंह ने कहा, “यहाँ पर पहले और बाद की इमेजेज हैं… यहां पर ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, आसपास की इमारतें पूरी तरह से सुरक्षित हैं। हमने न केवल सैटेलाइट इमेजेज देखी, बल्कि स्थानीय मीडिया से भी तस्वीरें हासिल कीं, जिससे हम अंदर की जानकारी भी प्राप्त कर पाए।”
भारत ने ऑपरेशन सिंधूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान में नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था, जिसमें एक सौ से अधिक आतंकवादियों को मारा गया था। यह हमला 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी।
इस घटनाक्रम से यह स्पष्ट होता है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी सुरक्षा रणनीति को मजबूत किया है और पाकिस्तान की वायुसेना को भारी नुकसान पहुंचाया है।