तेलंगाना में 65 माओवादी अब भी भूमिगत, 40 नेता पदों पर: DGP

DGP रेड्डी ने माओवादियों से एक बार फिर आत्मसमर्पण की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई प्रताड़ना नहीं की जाएगी।

  • Written By:
  • Publish Date - October 21, 2025 / 10:35 PM IST

निजामाबाद: तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक (DGP) बी. शिवधर रेड्डी ने मंगलवार को बताया कि राज्य के लगभग 65 माओवादी अब भी भूमिगत हैं, जिनमें से करीब 40 संगठन में नेतृत्व की भूमिका में हैं। यह जानकारी उन्होंने एक सिपाही के घर दौरे के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान दी, जिसकी हाल ही में एक कुख्यात अपराधी ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

DGP रेड्डी ने माओवादियों से एक बार फिर आत्मसमर्पण की अपील करते हुए भरोसा दिलाया कि पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई प्रताड़ना नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी माओवादियों से आत्मसमर्पण की खुली अपील की है। जो भी माओवादी मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं, वे मीडिया, राजस्व अधिकारी या नेताओं के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि जो माओवादी आत्मसमर्पण करेंगे, उनके खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर पुलिस नरमी बरतेगी।

इस बीच, मुलुगु ज़िले में चार माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। ज़िला पुलिस अधीक्षक डॉ. पी. शबरीश ने बताया कि इन चारों में से तीन पार्टी सदस्य थे, जबकि एक माओवादी मिलिशिया कमांडर के रूप में काम कर रहा था।

राज्य सरकार की आत्मसमर्पण नीति के तहत सभी चारों को ₹25,000 की नकद सहायता दी गई। पुलिस प्रेस रिलीज़ के अनुसार, डॉ. शबरीश ने चारों को चेक सौंपे और मुख्यधारा में लौटने पर स्वागत किया।