अहमदाबाद (गुजरात): गुजरात के अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक महिला द्वारा आभूषण की दुकान में लूट की कोशिश का मामला सामने आया है। घटना 3 नवंबर दोपहर करीब 12:30 बजे रनिप सब्जी बाजार के पास स्थित एक ज्वेलरी शॉप में हुई। पूरी वारदात CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार, महिला ने चेहरे पर दुपट्टा लपेटकर ग्राहक के रूप में दुकान में प्रवेश किया। बातचीत के दौरान उसने दुकानदार पर मिर्च पाउडर फेंकने की कोशिश की, ताकि उसे अंधा कर लूट को अंजाम दे सके। लेकिन दुकानदार ने तुरंत हालात को भांप लिया और खुद को बचा लिया।
दुकानदार ने मौके पर ही महिला को काबू में लेकर उसे दुकान से बाहर निकाल दिया। इस दौरान दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से महिला को दुकान से बाहर कर दिया गया।
रनिप पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक केतन व्यास ने बताया कि दुकानदार ने फिलहाल शिकायत दर्ज कराने से इनकार किया है। बावजूद इसके, CCTV फुटेज के आधार पर महिला की पहचान करने और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अहमदाबाद पुलिस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बयान जारी करते हुए बताया कि “शिकायतकर्ता से दो बार मुलाकात कर बयान दर्ज कराने का अनुरोध किया गया था, लेकिन उन्होंने शिकायत नहीं दी। पुलिस ने फिर भी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।”
यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है, और लोग दुकानदार की सतर्कता की सराहना कर रहे हैं।
In Ahmedabad, a woman tried to rob a jewelry store owner by throwing red chili powder into his eyes.
Even after the chili got into his eyes, the owner stood strong.#IPL2026 #Kumbha #Fourthnattawat pic.twitter.com/rAqmVDlVpo
— 🦋 KOMAL SINGH🦋 💯 Follow Back (@Singh_Komall) November 7, 2025
