मनोज तिवारी के मुंबई घर में चोरी, पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार, नकली चाबियों से दिया वारदात को अंजाम

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) खंगाले गए, जिनमें आरोपी को घर में घुसते और चोरी करते हुए देखा गया।

  • Written By:
  • Publish Date - January 18, 2026 / 01:50 PM IST

मुंबई: दिल्ली की उत्तर-पूर्वी लोकसभा सीट से भाजपा (BJP) सांसद और लोकप्रिय गायक मनोज तिवारी के मुंबई के अंधेरी वेस्ट (Andheri West) इलाके में स्थित शास्त्रीनगर सुंदरबन अपार्टमेंट में चोरी (theft) का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में मनोज तिवारी के पूर्व कर्मचारी (former staff member) सुरेंद्र कुमार दीनानाथ शर्मा को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घर में नकली चाबियों (fake keys) का इस्तेमाल कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

इस मामले की शिकायत मनोज तिवारी के मैनेजर प्रमोद जोगेंद्र पांडेय ने अंबोली पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने अलग-अलग समय पर घर से कुल 5.40 लाख रुपये (5 lakh 40 thousand rupees) की नकदी चुराई। इसमें जून 2025 में करीब 4.40 लाख रुपये (four lakh forty thousand) और 15 जनवरी 2026 को लगभग एक लाख रुपये (one lakh rupees) चोरी किए गए।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) खंगाले गए, जिनमें आरोपी को घर में घुसते और चोरी करते हुए देखा गया। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले उसी फ्लैट में काम करता था और उसे करीब दो साल पहले हटा दिया गया था, लेकिन उसने फ्लैट की डुप्लीकेट चाबियां बनवा ली थीं और मौके का फायदा उठाकर चोरी कर रहा था।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले में आगे की जांच (further investigation) जारी है। चोरी से जुड़े अन्य तथ्यों और सामान की बरामदगी के लिए पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।