लाहौर में पालतू शेर का हमला: महिला और बच्चों पर झपटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, शेर ने इसके बाद महिला के पांच और सात साल के बच्चों पर हमला किया और उनके चेहरे व हाथों पर पंजे मारे।

  • Written By:
  • Publish Date - July 5, 2025 / 05:18 AM IST

लाहौर, पाकिस्तान: पाकिस्तान (Pakistan) के लाहौर में गुरुवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जब एक पालतू शेर घर से भागकर सड़क पर निकल आया और एक महिला व दो बच्चों पर हमला कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

पुलिस द्वारा जारी की गई सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि शेर अपने घर की दीवार फांदकर बाहर आता है और सड़क पर चल रही एक महिला पर झपटता है, जो हाथ में सामान लिए हुए थी। शेर ने महिला को पीठ से झपटकर नीचे गिरा दिया।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, शेर ने इसके बाद महिला के पांच और सात साल के बच्चों पर हमला किया और उनके चेहरे व हाथों पर पंजे मारे। तीनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि उनकी हालत गंभीर नहीं बताई गई है।

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चों के पिता के बयान के अनुसार, जब शेर के मालिक बाहर आए तो वे घटना को देखकर “मुस्कुराते और मनोरंजन लेते” नजर आए।

इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और पालतू जंगली जानवरों को घरों में पालने को लेकर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।