‘टूटा’ सियासत का ‘ध्रुव तारा’, छोड़कर चले गए JDU के पूर्व अध्यक्ष ‘शरद यादव’

(Former JDU President Sharad Yadav) जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के निधन की सूचना मिल रही है।

  • Written By:
  • Updated On - January 13, 2023 / 09:58 AM IST

हैशटैग यू। (Former JDU President Sharad Yadav) जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के निधन की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि वे इधर बीच बीमार चल रहे थे। उनकी बेटी सुभाषिनी (daughter subhashini) ने फेसबुक के जरिये इसकी पुष्टि की. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने ७५ साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बिहार की राजनीति में अपनी अलग पहचान रखने वाले शरद यादव का निधन गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में हुआ. शरद यादव की बेटी सुभाषिणी ने फेसबुक पर लिखा, पापा नहीं रहे।

फोर्टिस अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया, च्शरद यादव को अचेत और अवस्था में फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम में आपात स्थिति में लाया गया था. जांच में उनकी पल्स या रिकॉर्डेबल ब्लड प्रेशर नहीं था. एसीएलएस प्रोटोकॉल के तहत उनका सीपीआर किया गया. हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. रात १० बजकर १९ मिनट पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।

मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूँ। कुछ कह पाने में असमर्थ हूँ। माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई। दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है।

बिहार के डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव ने शरद यादव के निधन पर ट्वीट कर शोक जताया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, च्मंडल मसीहा, राजद के वरिष्ठ नेता, महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्माहत हूं. कुछ कह पाने में असमर्थ हूं. माता जी और भाई शांतनु से वार्ता हुई. दुःख की इस घड़ी में संपूर्ण समाजवादी परिवार परिजनों के साथ है।

राजद से राज्यसभा सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने भी शरद यादव के निधन पर शोक जताया है. मीसा भारती ने ट्वीट कर लिखा, च्समाजवाद की प्रबल आवाज़ आज शांत ज़रूर हुई है पर प्रेरणा बनकर हमारी स्मृतियों में सदा कौंधती रहेगी! आदरणीय प्तशरद_यादव जी को अश्रुपूरित भावभीनी श्रद्धांजलि।

तीन राज्यों से लोकसभा पहुंचने का रिकॉर्ड

जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने बिहार के मधेपुरा लोकसभा से चार बार जीत दर्ज की. वहीं इसके अलावा वह दो बार मध्यप्रदेश के जबलपुर से सांसद चुने गए. एक बार वह उत्तर प्रदेश के बदायूं से भी लोकसभा पहुंचने में कामयाब रहे।