नई दिल्ली, 27 मार्च (आईएएनएस)| पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के पुस्ता करतार नगर में दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग के एक निर्माणाधीन स्थल पर रविवार को एक क्रेन के कुछ वाहनों पर गिर जाने से कम से कम तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। घायलों को पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना कैसे हुई, इस पर पुलिस को यकीन नहीं हो रहा था। घटना के तुरंत बाद मौके पर लोग जमा हो गए और क्रेन के नीचे फंसे लोगों को निकालने में मदद की।
एक अधिकारी ने कहा, पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जेसीबी मशीनों की मदद से क्रेन को हटाया गया। घटना में एक ऑटोरिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।