हैदराबाद, 4 मार्च (आईएएनएस)। तेलंगाना के निज़ामाबाद (Nizamabad Telangana) में पढ़ाई को लेकर हुए विवाद के बाद ग्रेजुएशन के फर्स्ट ईयर के एक विधार्थी की उसके जूनियर स्टूडेंट्स ने मिलकर हत्या (Junior students murdered together) कर दी।
बोधन नगर में 11वीं और 12वीं के कुछ विधार्थियों ने मिलकर 19 वर्षीय वेंकट पर रविवार रात को हमला किया। गांधारी मंडल में टिपपरी ठांडा इलाके का रहने वाला वेंकट स्नातक की पढ़ाई कर रहा था।
परिजनों का आरोप है कि वेंकट को एक कमरे में बंद कर दिया गया और उस पर तब तक हमला किया गया जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई। वेंकट ने बीते दिनों अपने जूनियर स्टूडेंट को पढ़ाई पर फोकस करने को कहा था, जिससे खफा होकर उन्होंने उसे मौत के घाट उतार दिया।
वेंकट स्टडी आवर का इनचार्ज था। लिहाजा उसने अपने सभी जूनियर स्टूडेंट्स से कहा था कि वो चैटिंग बंद कर पढ़ाई पर ध्यान दे। जूनियर स्टूडेंट्स वेंकट की इस हिदायत से इस कदर खफा हो गए कि उन्होंने उसकी हत्या कर दी।
इस मामले में हॉस्टल के कई छात्रों को पुलिस को सौंप दिया गया है। मामले में शामिल 6 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। वहीं, मृतक छात्र के परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर इंसाफ की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी अगले दस दिनों में ‘लोकसभा चुनाव’ की दिशा कर देंगे तय