जयपुर : जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर (trauma centre) के आईसीयू में रविवार देर रात आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं यह हादसा रात करीब ग्यारह बजकर बीस मिनट पर न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में हुआ जहां मेडिकल कागज ब्लड सैंपल ट्यूब और अन्य उपकरण रखे थे
हॉस्पिटल प्रशासन ने प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई है हादसे के वक्त आईसीयू में कुल ग्यारह मरीज थे जबकि उसके पास वाले आईसीयू में तेरह मरीज भर्ती थे आग लगते ही पूरे वार्ड में धुआं भर गया जिससे मरीजों का दम घुटने लगा
घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था ऐसे में फायर टीम ने बिल्डिंग की दूसरी ओर से खिड़की के कांच तोड़कर पानी की बौछार की आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा सभी मरीजों को बेड सहित बाहर सड़क पर लाया गया
Tragic fire at Jaipur’s SMS Hospital ICU leaves 8 dead and several injured. Rescue operations ongoing as authorities probe cause. @santwana99@jayanthjacob@NewIndianXpress@TheMornStandard#SMSHospitalFire #Jaipur #BreakingNews pic.twitter.com/wF7NSDR3gZ
— Rajesh Asnani (@asnaniraajesh) October 6, 2025
घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची जिसने जांच के लिए सबूत इकट्ठा किए शासन ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई है जो आग लगने के कारणों और लापरवाही की जांच करेगी
वहीं एक मरीज के परिजन शेरू ने बताया कि आग लगने से करीब बीस मिनट पहले ही धुआं उठना शुरू हो गया था हमने स्टाफ को बताया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया धुआं बढ़ने लगा और प्लास्टिक ट्यूब पिघलकर गिरने लगी वार्ड बॉय वहां से भाग गए और हमने खुद ही मरीज को बाहर निकाला लेकिन दो घंटे बाद भी मरीज को ठीक से शिफ्ट नहीं किया गया और अब तक उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है
यह हादसा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करता है जिससे कई जिंदगियां चली गईं और अब सवाल उठ रहा है कि क्या अस्पतालों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं.
VIDEO | Jaipur hospital fire: After visiting SMS hospital, Former Rajasthan CM Ashok Gehlot says, “Rajasthan CM visited hospital but did not meet families of deceased; accident due to carelessness.”
Six critical patients were killed in a blaze at the trauma centre of the… pic.twitter.com/sUehiNFaQh
— Press Trust of India (@PTI_News) October 6, 2025