जयपुर SMS हॉस्पिटल में भीषण आग, ICU में 8 मरीजों की दर्दनाक मौत

घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची जिसने जांच के लिए सबूत इकट्ठा किए शासन ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई है जो आग लगने के कारणों और लापरवाही की जांच करेगी

  • Written By:
  • Publish Date - October 6, 2025 / 12:33 PM IST

जयपुर : जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर (trauma centre) के आईसीयू में रविवार देर रात आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गई जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं यह हादसा रात करीब ग्यारह बजकर बीस मिनट पर न्यूरो आईसीयू वार्ड के स्टोर में हुआ जहां मेडिकल कागज ब्लड सैंपल ट्यूब और अन्य उपकरण रखे थे

हॉस्पिटल प्रशासन ने प्राथमिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई है हादसे के वक्त आईसीयू में कुल ग्यारह मरीज थे जबकि उसके पास वाले आईसीयू में तेरह मरीज भर्ती थे आग लगते ही पूरे वार्ड में धुआं भर गया जिससे मरीजों का दम घुटने लगा

घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची लेकिन अंदर जाने का कोई रास्ता नहीं था ऐसे में फायर टीम ने बिल्डिंग की दूसरी ओर से खिड़की के कांच तोड़कर पानी की बौछार की आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगा सभी मरीजों को बेड सहित बाहर सड़क पर लाया गया

घटना के बाद मौके पर एफएसएल टीम भी पहुंची जिसने जांच के लिए सबूत इकट्ठा किए शासन ने मामले की जांच के लिए छह सदस्यीय कमेटी बनाई है जो आग लगने के कारणों और लापरवाही की जांच करेगी

वहीं एक मरीज के परिजन शेरू ने बताया कि आग लगने से करीब बीस मिनट पहले ही धुआं उठना शुरू हो गया था हमने स्टाफ को बताया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया धुआं बढ़ने लगा और प्लास्टिक ट्यूब पिघलकर गिरने लगी वार्ड बॉय वहां से भाग गए और हमने खुद ही मरीज को बाहर निकाला लेकिन दो घंटे बाद भी मरीज को ठीक से शिफ्ट नहीं किया गया और अब तक उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है

यह हादसा अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर करता है जिससे कई जिंदगियां चली गईं और अब सवाल उठ रहा है कि क्या अस्पतालों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं.