नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत लौटने पर टीम इंडिया ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के सरकारी आवास पर उनसे मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत की। जिसका वीडियो सामने आया है।
साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Indian cricketer Rishabh Pant) की मां से फोन पर बातचीत से जुड़ा किस्सा भी सुनाया। जब पंत का 30 दिसंबर 2022 को दिल्ली से अपने होमटाउन रुड़की जाते वक्त सड़क हादसा हो गया था। इस हादसे में पंत बुरी तरह से जख्मी हो गए थे।
पीएम मोदी ने आगे ऋषभ पंत से कहा कि जब आपका रिकवरी चल रहा था, मैंने आपकी मां से बात की थी, मैंने पहले डॉक्टर से चर्चा की थी कि क्या पंत को इलाज के लिए देश से बाहर भेजना चाहिए? लेकिन, मुझे आर्श्चय था आपकी मां के आशीर्वाद का और ऐसा लग रहा था कि आपकी मां मुझे आश्वासन दे रही हैं। मेरे मन में उसी समय विचार आया कि जिनकी मां ऐसी हैं, वो कभी विफल नहीं होगा और आपने करके दिखाया।