अमरावती, 11 जुलाई (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले (Prakasham district) में मंगलवार को एक बारात ले जा रही बस के नहर में गिर जाने से एक बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पोडिली से काकीनाडा जा रही बस दर्शी के पास सागर नहर में गिर गई।
बस में 35 से 40 लोग सवार थे।
वे एक विवाह समारोह में भाग लेने के लिए काकीनाडा जा रहे थे।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव और राहत अभियान शुरू किया।
पुलिस के अनुसार, यात्रा के लिए राज्य के स्वामित्व वाली आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) की एक बस किराए पर ली गई थी।
बस चालक को अचानक झपकी आ गई, इसके कारण यह हादसा हुआ।
मृतकों की पहचान अब्दुल अजीज (65), अब्दुल हानी (60), शेख रमीज (48), मुल्ला नूरजहां (58), मुल्ला जानी बेगम (65), शेख शबीना (35) और शेख हिना (6) के रूप में हुई।
VIDEO | Several people killed after a bus fell into a canal in Andhra Pradesh's Prakasam district earlier today. pic.twitter.com/wZ03asZOjB
— Press Trust of India (@PTI_News) July 11, 2023