जब तमिल पायलट ने बोली हिंदी: पटना-चेन्नई फ्लाइट में अनाउंसमेंट बना यात्रियों का दिन, वीडियो हुआ वायरल

पायलट की यह मासूम और मजेदार कोशिश न सिर्फ यात्रियों को हँसी में डुबो गई, बल्कि लोगों के दिल को भी छू गई। यह उस भारत की एक झलक है, जहां भाषाएं भले ही अलग हों, लेकिन दिल और जुड़ाव एक जैसे होते हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - August 22, 2025 / 05:02 PM IST

पटना, 22 अगस्त 2025: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, जिसमें एक तमिल पायलट (Tamil Pilot) ने पटना से चेन्नई जाने वाली इंडिगो फ्लाइट में हिंदी में अनाउंसमेंट किया। थोड़ी टूटी-फूटी लेकिन बेहद प्यारी हिंदी में की गई इस घोषणा ने इंटरनेट पर दिल जीत लिए हैं और यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पायलट प्रदीप कृष्णन, जो पेशे से कंटेंट क्रिएटर भी हैं, ने यात्रियों का स्वागत करते हुए कहा —

सबका नमस्कार है। मेरी हिंदी बहुत सुंदर है। हम आज पटना से चेन्नई जा रहे हैं।

पायलट की यह मासूम और मजेदार कोशिश न सिर्फ यात्रियों को हँसी में डुबो गई, बल्कि लोगों के दिल को भी छू गई। यह उस भारत की एक झलक है, जहां भाषाएं भले ही अलग हों, लेकिन दिल और जुड़ाव एक जैसे होते हैं।

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

प्रदीप कृष्णन ने खुद इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया, जहां उन्होंने कैप्शन में तमिल में मजेदार लाइन लिखी —
“हिंदी थेरियुम पो दा! ओलुंगा सीट बेल्ट पोडेगा?”
(हिंदी आती है, अब ठीक से सीट बेल्ट बांधो?)

वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में प्यार की बौछार हो रही है।
यूज़र्स ने इस अनाउंसमेंट को “फनी”, “प्यारा”, “इमोशनल” और “असली भारत की झलक” बताया है।

भाषा की दीवार नहीं, पुल बन रही है

एक यूज़र ने लिखा, “अपनी मातृभाषा के अलावा किसी और भाषा में बात करने की कोशिश के लिए पूरे नंबर।
दूसरे ने कहा, “भारत की विविधता ही इसकी सबसे बड़ी खूबसूरती है। यह वीडियो उसी का सबसे अच्छा उदाहरण है।

एक साहित्यप्रेमी यूज़र ने बताया कि उन्होंने हिंदी साहित्य में एमए किया है, जबकि उनकी मातृभाषा बिल्कुल अलग है। उन्होंने लिखा, “एक साझा भाषा का विचार भारत जैसे देश के लिए बेहद उपयोगी और वैज्ञानिक है।

प्रदीप कृष्णन कौन हैं?

प्रदीप कृष्णन न सिर्फ पेशे से पायलट हैं, बल्कि एक मशहूर कंटेंट क्रिएटर भी हैं।
उनके इंस्टाग्राम पर 8.8 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं और वे अक्सर अपनी यात्राओं और पायलट जीवन के मजेदार वीडियो शेयर करते रहते हैं।