आपके घर में मौजूद ये पौधा है बेहद फायदेमंद, जानें इसके चौंकाने वाले लाभ

तुलसी के औषधीय गुणों पर कई शोध हुए हैं, और यह सिद्ध हुआ है कि इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - April 1, 2025 / 11:39 AM IST

नई दिल्ली, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। आज के समय में हर घर में पौधे लगाए जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में मौजूद एक सामान्य पौधा सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है? वैज्ञानिक शोध (scientific research) के अनुसार, यह पौधा न केवल वातावरण को शुद्ध करता है बल्कि कई बीमारियों से बचाव में भी कारगर साबित हो सकता है।

हम बात कर रहे हैं तुलसी की, जिसे भारतीय आयुर्वेद में एक अमृत तुल्य पौधा माना गया है। तुलसी के औषधीय गुणों पर कई शोध हुए हैं, और यह सिद्ध हुआ है कि इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सेहत को कई तरीकों से फायदा पहुंचाते हैं।

इंटरनेशनल जर्नल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, तुलसी के पत्तों में यूजेनॉल, एंटीऑक्सीडेंट और फ्लेवोनोइड्स पाए जाते हैं, जो हृदय रोगों के खतरे को कम कर सकते हैं। इसके अलावा, यह तनाव कम करने, ब्लड शुगर लेवल नियंत्रित रखने और पाचन को बेहतर बनाने में भी सहायक होता है। तुलसी में मौजूद तत्व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं।

तुलसी के पत्ते रोजाना खाने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और सर्दी-जुकाम जैसी समस्याओं से बचाव होता है। तुलसी का सेवन शरीर में कॉर्टिसोल (तनाव हार्मोन) के स्तर को नियंत्रित करता है, जिससे मानसिक तौर पर भी अच्छा महसूस होता है।

शोध में पाया गया है कि तुलसी का सेवन ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित कर सकता है, जिससे डायबिटीज रोगियों को राहत मिलती है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हृदय को स्वस्थ रखते हैं और ब्लड प्रेशर को संतुलित करते हैं। तुलसी का रस त्वचा की समस्याओं को दूर करता है और बालों को मजबूत बनाता है।

बताया जाता है कि तुलसी न केवल धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व रखती है, बल्कि वैज्ञानिक दृष्टि से भी यह एक वरदान है। रोज सुबह खाली पेट तुलसी के 4-5 पत्ते चबाएं। तुलसी की चाय बनाकर पिएं, यह तनाव को कम करती है। तुलसी का काढ़ा बदलते मौसम में बीमारियों से बचाने में मददगार है।