नई दिल्ली : कांग्रेस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का एक AI जनरेटेड वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया जिसमें उन्हें चाय बेचते हुए दिखाया गया है. वीडियो में वे केतली और ग्लास लिए जोर से चाय बोलो चाय चाहिए कहते नजर आते हैं. यह वीडियो रेड कारपेट पर चलते हुए बनाया गया है जहां भारत सहित कई देशों के झंडे दिखाई दे रहे हैं और इनमें भाजपा का झंडा भी शामिल है. यह वीडियो कांग्रेस प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक ने पोस्ट किया. उन्होंने इसे साझा करते हुए हल्के अंदाज में पूछा ब ई कौन किया बे.
वीडियो सामने आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला बोला. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे शर्मनाक बताया. उनका कहना है कि नामदार कांग्रेस एक कामदार और ओबीसी समुदाय से आने वाले प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती और जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी.
अब ई कौन किया बे 🥴🤣 pic.twitter.com/mbVsykXEgm
— Dr. Ragini Nayak (@NayakRagini) December 2, 2025
यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से जुड़ा AI वीडियो साझा किया है. इससे पहले 12 सितंबर को बिहार कांग्रेस ने एक AI वीडियो पोस्ट किया था जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और उनकी दिवंगत मां हीराबेन जैसी दिखने वाली एक महिला को दिखाया गया. वीडियो में प्रधानमंत्री को सपने में मां से बातचीत करते दिखाया गया था. उस वीडियो में मां जैसी दिखने वाली महिला उनसे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा करने से लेकर बिहार में राजनीति करने तक कई बातें कहती नजर आती हैं.
इसके बाद भाजपा की बिहार इकाई ने भी एक AI वीडियो पोस्ट किया था जिसमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव चारा लिए दिखाई दिए. तेजस्वी यादव के हाथ में तरबूज, अखिलेश यादव के हाथ में टोंटी और राहुल गांधी के हाथ में आलू दिखाया गया. भाजपा ने उस वीडियो को पुराने कारनामे नए props बताते हुए इंडी गठबंधन पर निशाना साधा.